Haryana: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, हत्या के लिए ली थी लाखो की सुपारी

Haryana: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, हत्या के लिए ली थी लाखो की सुपारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर गिरफ्तार

हरयाणा (Haryana) मे अंबाला पुलिस (Ambala Police) ने एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती लेने के आरोप में दो शार्प शूटरों (Sharp Shooters) सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने कहा कि, 20 दिसंबर, 2022 को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि, उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है. 

इसके बाद पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है. इनकी पहचान महिंदर सिंह (Mahinder Singh) और रमेश (Ramesh) के रूप में हुई है. यह दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के शार्प शूटर हैं.

आपको बता दे कि, सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा डाबला (Pooja Dabla) ने कहा, 'उन्हें दो जनवरी को गिरफ्तार किया गया और सुरागों के आधार पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि, आरोपियों ने एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या करने के लिए कथित तौर पर 10 लाख रुपये लिए थे.

उन्होंने कहा कि, "उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक कार और रेकी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.